खबर शहर , UP: रक्षामंत्री ने फील्डगन फैक्टरी का किया दौरा, टी-90 टैंक व धनुष तोप की बैरल देखी,निर्यात बढ़ाने पर दिया जोर – INA

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) की इकाई फील्डगन फैक्टरी का दौरा किया। उन्होंने टी-90 टैंक और धनुष तोप की बैरल और ब्रीच असेंबली बनने की प्रक्रिया देखी। अफसरों के साथ बैठक में उत्पादन के साथ ही वैश्विक निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया। फैक्टरी और इसके उत्पादों की सराहना की।

दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से दो बजकर 10 मिनट तक वे फैक्टरी में रहे। इस दौरान आयुध निर्माणी के हीट ट्रीटमेंट और न्यू असेंबली गन शॉप, गन असेंबली शॉप, जीरो वे को देखा। जीरो वे में सीएनसी मशीनों से काम होता है और जीरो डिफेक्ट रहता है। गन शॉप में कच्चा माल से लेकर उत्पाद तैयार होने की प्रक्रिया देखी। निरीक्षण के दौरान रक्षामंत्री के साथ सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत भी थे।

उन्होंने शहर स्थित एडब्ल्यूईआईएल, ट्रूप कंफर्ट्स इंडिया लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी और कानपुर स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला, रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के निदेशक के साथ बैठक की। डीपीएसयू के सीएमडी ने रक्षामंत्री को उत्पाद प्रोफ़ाइल, चल रही परियोजनाओं, अनुसंधान एवं विकास प्रयासों और रक्षा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किए जा रहे आधुनिकीकरण संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में रक्षामंत्री ने रक्षा-प्रतिरक्षा उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के साथ ही वैश्विक स्तर पर निर्यात बढ़ाने की बात कही। कहा कि सरकार आयुध कंपनियों को लगातार बढ़ावा दे रही है।


सुरक्षा घेरा तोड़कर कर्मचारियों नेताओं से मिले राजनाथ
रक्षामंत्री ने कर्मचारियों नेताओं से सुरक्षा घेरा तोड़कर माुलाकात की। कर्मचारी नेता दुर्गा दत्त राठौड़ और संगठन मंत्री (एआईडीईएफ) सौरभ सिंह चौहान, महामंत्री चंद्रभान यादव, देवेंद्र वर्मा से कहा कि निगमीकरण के बाद कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस दौरान अनूप कठेरिया, अश्वनी, आनंद कुमार, नरेश बाबू आदि थे। वहीं, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री ओएफसी आईबी में मुलाकात की। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश सिंह ने कर्मचारियों की समस्याएं रखी। कहा कि आयुध निर्माणियों के कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं यहां कार्यरत कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट की तिथि तक सरकारी कर्मचारी रखा। प्रसार भारती माडल लागू किया जाए। यूपीएस पर पुनर्विचार किया जाए। मृतक आश्रितों की भर्ती तुरंत शुरू हो। एचएएल का निरीक्षण करने की बात भी रखी गई। इस पर रक्षामंत्री ने कहा कि मंत्रालय सभी पर गंभीरता से विचार कर रहा है। किसी कर्मचारी का अहित नहीं होगा। आप लोग दिल्ली आइए, वहां विस्तार से इन मामलों पर चर्चा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में साधू सिंह, इंद्रजीतसिंह, सुरेश यादव, योगेंद्र सिंह चौहान, नन्हे लाल मौर्य, राम कुमार शर्मा, पुनीत चंद्र गुप्ता, तनवीर अहमद, सुधीर त्रिपाठी आदि रहे।

 


मूंग की दाल का हलवा और पुलाव खाया
शहर आए रक्षामंत्री ने अर्मापुर इस्टेट स्थित आईबी में लंच किया। लंच में मूंग दाल का हलवा, मटर पनीर, पुलाव के अलावा तीन प्रकार की सब्जी और कई प्रकार की रोटी थी। उन्होंने हलवा और पुलाव लिया। वहीं बताया गया कि फैक्ट्री में इससे पहले पूर्व रक्षामंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्यमंत्री एमएम पल्लमराजू और संसदीय कमेटी का दल भी आ चुका है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science