खबर शहर , UP: रावण के पुतला दहन से प्रदूषण का ये आलम… दिवाली पर क्या होगा, इतना पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक – INA

मथुरा में दिवाली के समय में होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सारे इंतजाम ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। दशहरा पर पुतले दहन के बाद वायु गुणवत्ता में बढ़ोतरी से विभाग के दावों की पोल खुल गई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 से बढ़कर 100 के करीब पहुंच गया है।

बीते शनिवार को दशहरा पर शहर के कॉलोनी और मोहल्लों में सैकड़ों रावण के पुतला दहन किए गए। जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 80 के करीब था, जबकि रविवार को 100 के लगभग रिकॉर्ड किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण में और बढ़ोतरी दर्ज की सकती है।


क्षेत्रीय अधिकारी पंकज यादव का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सभी संबंधित विभागों को गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। वायु प्रदूषण स्तर बढ़ने पर उन्हें सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने में सभी को मिलकर काम करना होगा। सभी संबंधित को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी के लिए पत्र लिखा गया है। दिवाली के समय तीन चरणों में इसकी निगरानी की जाएगी।

 


प्रदूषण का खतरा बढ़ा
शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स स्तर 80 से 20 प्वाइंट बढ़कर 100 तक पहुंच गया। जो कि खराब वायु गुणवत्ता में आता है। इस स्थिति में फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगती है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science