खबर शहर , UP: शादी के तीन माह बाद महिला चिकित्सक के साथ ऐसी हरकत, पुलिस ने नहीं सुनी…कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा – INA

आगरा के दयालबाग की चिकित्सक को शादी के तीन माह बाद ही ससुरालीजन ने घर से निकाल दिया। आरोप है कि 50 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर उत्पीड़न किया गया। पति भी मथुरा में डॉक्टर है। पिता ने शादी में सवा करोड़ रुपये खर्च किए थे। कोर्ट के आदेश पर न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मथुरा में हुई है शादी
दयालबाग की रहने वाली डॉ. आकांक्षा सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में लाजपत नगर, मथुरा निवासी डॉ. भानु प्रताप सिंह, ससुर श्यामवीर सिंह और सास शशि देवी पर आरोप लगाए हैं। डॉ. भानु प्रताप सिंह स्वर्ण जयंती सामुदायिक केंद्र रिफाइनरी में डॉक्टर हैं।
ये भी पढ़ें –  Karhal Election Result: करहल में नहीं चला बसपा का शाक्य कार्ड, इतना बुरा हाल…जमानत तक नहीं बच सकी
शादी में 1.25 करोड़ किए थे खर्च
शिकायत में डॉ. आकांक्षा ने कहा है कि उनके पिता ने शादी में 1.25 करोड़ खर्च किए। 75 लाख रुपये का एक फ्लैट दिया। ससुरालीजन इससे खुश नहीं थे। शादी के तीन दिन बाद ही उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उन्हें भूखा रखा गया। ससुरालीजन ने कहा कि फ्लैट तो पिता ने उसे दिया है। उनके लिए कुछ नहीं दिया। वे 50 लाख रुपये की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें –  Karhal Election Result: करहल मतगणना के दौरान जब सपा में मच गई खलबली, तेज प्रताप को संभालना पड़ा मोर्चा
ससुराल वालों ने घर से निकाला
उन्होंने आरोप लगाया कि एक मई को ससुरालीजन ने उन्हें घर से निकाल दिया। दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science