बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर में छापा मारा।
छापों की जद में आए लोग राज कुंद्रा की कंपनी में तकनीकी कार्य करते हैं। इनके खातों में कुछ संदिग्ध लेन-देन मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। कानपुर में राज कुंद्रा की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के आवास को खंगाला गया है।
इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी कब्जे में लिए
इसी तरह गोरखपुर में एक और कुशीनगर में दो ठिकानों पर भी ईडी की मुंबई कार्यालय की टीम ने छापा मारा। इस दौरान ईडी के लखनऊ और प्रयागराज के अधिकारी भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक चारों ठिकानों से संपत्तियों और बैंक खातों से जुड़ी जानकारी जुटाई गई है। टीम ने कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी कब्जे में लिए हैं।