खबर शहर , UP: 'संभल हिंसा राजनीतिक दलों की साजिश', मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई – INA

Table of Contents

शाहजहांपुर जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कोर्ट के निर्देश पर संभल में धार्मिक स्थल का सर्वे कराया जाना था। इसके बावजूद हिंसा फैलाई गई। इसमें राजनीतिक दलों और धर्म विशेष की साजिश है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। जो लोग कानून अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए। हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपचुनाव में मिली हार पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बयान पर मंत्री ने कहा कि हार होने पर उनको ईवीएम में कमी नजर आती है। ईवीएम, सरकार और पुलिस पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता अखिलेश यादव की बात पर ध्यान नहीं देती है।

राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने तमाम समस्याओं को उठाया। खासतौर पर खाद संकट, जाम, छुट्टा पशुओं का मुद्दा छाया रहा। मंत्री ने डीएम और एसपी को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
Sambhal Violence: आरएसएस के प्रचारक बोले- चुनाव में हारे लोगों की देन है संभल हिंसा; सपा सांसद पर भी बरसे
पुवायां विधायक चेतराम ने कहा कि बंडा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। पुलिस इनको रोकने में नाकाम हो रही है। इस पर प्रभारी मंत्री ने एसपी राजेश एस. को निर्देश दिए कि टीम गठित करके चोरियों का खुलासा किया जाए। जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने खाद संकट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रबी फसलों की बोआई के वक्त किसानों को समय से डीएपी नहीं मिल पा रही है। इस पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में अब तक 66000 टन खाद का वितरण हो चुका है। डीएपी की दो रैक जिले में पहुंच गईं हैं। मंगलवार तक खाद का संकट खत्म हो जाएगा। 


इन मुद्दों पर लगाई अधिकारियों की क्लास

प्रभारी मंत्री ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाया जाए। किसानों की बाढ़ से प्रभावित हुई फसल के बीमा के 39 आवेदन लंबित होने पर प्रभारी मंत्री ने उप कृषि निदेशक को जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया। मनरेगा कार्य में निर्माण के मैटेरियल का भुगतान लंबित होने पर डीसी मनरेगा को भुगतान की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। दिव्यांगजन पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डाली गई पाइपलाइन के बाद सड़कों को ठीक न कराने पर भी प्रभारी मंत्री गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों से कार्यों में सुधार लाने और टैक्स चोरी रोकने के निर्देश दिए। 

किसानों का समय से किया जाए धान खरीद का भुगतान

प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने रोजा मंडी में सरकारी धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान निर्धारित समय से किया जाए। कहा कि 50 क्विंटल तक बिना सत्यापन के किसान अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर तौल करा सकता है। डीएम ने बताया कि जनपद में 22000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 17000 किसानों का सत्यापन हो चुका है और 7000 किसान अपने धान की तौल करा चुके हैं। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News