खबर शहर , UP: साक्षी महाराज बोले- राहुल गांधी के बड़े मुंह से अच्छी नहीं लगती हैं छोटी बातें – INA

इफको एमडी की ओर से आयोजित कन्याभोज में भाजपा सांसद डॉ. साक्षी महाराज शामिल हुए। सांसद ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह (राहुल गांधी) बहुत बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए बड़े मुंह-छोटी बातें अच्छी नहीं लगती हैं। कहा कि राहुल गांधी जब भी कुछ बोलते हैं उनकी पार्टी का कद छोटा होता है। कहा कि राहुल गांधी चाहे जलेबी की फैक्टरी बनाएं या आलू से सोना बनाएं।
हरियाणा का चुनाव इसका उदाहरण है। राहुल गांधी जलेबियां खिलाते रहे जो खट्टी हो गई। मोदी के महामंत्र सबका साथ-सबका विकास की ही यह असली जीत है। देश की जनता बहुत समझदार हो गई है। जो कार्य 65 वर्षों में नहीं हुए। वह दस साल में हुए हैं। भाजपा ने हरियाणा में हैट्रिक ही नहीं बनाई है बल्कि सीटें भी बढ़ाई हैं। सांसद ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में भाजपा ने लोकतंत्र को बहाल किया है। नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस ने सरकार बनाई है उनको बधाई है। इफ्को के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने नवरात्रि पर अपनी जन्मभूमि सथनी बालाखेड़ा में पहुंचकर कुलदेवी की आराधना कर लोक कल्याण की कामना की। हवन पूजन के बाद कन्याभोज व भंडारा का आयोजन किया गया।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि उनकी संस्था किसानों की उन्नति, विकास और आय बढ़ाने के लिए हर स्तर से मदद करती है। किसानों को उन्नत बीज, समय पर खाद, कीटनाशक, दवाएं और आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करती रहती है। इस दौरान वर्ल्ड फायर फाइटर गेम्स 2024 में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले आनंद प्रताप सिंह को एमडी उदय शंकर अवस्थी व नवनियुक्त आईएफएफडीसी के निदेशक आनंद अवस्थी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहान विधायक बृजेश रावत, नक्षत्र भान सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर बाजपेई ,योगेश वाजपेई, बैजनाथ सिंह, डॉ. एसपी सिंह, वीर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।