खबर शहर , UP: सुहागरात से लेकर आज तक नहीं मिला एक गिलास दूध…पत्नी का पति से इस बात पर विवाद, थाने पहुंची लड़ाई – INA

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को एक लीटर दूध का मामला भी पहुंचा। पत्नी का आरोप सुहागरात से लेकर आज तक ससुराल में एक गिलास दूध पीने को नहीं मिला, जबकि घर में एक लीटर दूध आता है। पति का कहना कि प्राइवेट नौकरी में सिर्फ एक लीटर दूध ही ले सकता है। वो भी उसके बूढ़े माता-पिता के लिए जरूरी है। पर, पत्नी को समझ आता नहीं। आए दिन दूध के लिए झगड़ा करती रहती है। काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग कर समझौता कराया।