आगरा के एत्माद्दाैला क्षेत्र के कछपुरा में परिचित महिला और उनकी बेटी पर पेट्रोल डालकर खुद भी केमिकल पीने वाले हलवाई की बृहस्पतिवार रात को माैत हो गई। परिजन घर में ही उपचार करा रहे थे। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई।
घटना 4 नवंबर की रात दो बजे की है। थाना एत्माददाैला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बघेल बगीची, कछपुरा निवासी सुलेखा और उनकी बेटी पूजा घर में सो रहीं थीं। आरोप है कि तभी उनका परिचित हलवाई हनुमान नगर निवासी चुन्नालाल घर में घुस आया। विरोध पर पूजा पर जान से मारने की नियत से पेट्रोल और मिर्च पाउडर डाल दिया।
मां के विरोध पर पीटा और उन पर भी पेट्रोल डाल दिया। इसके बाद माचिस जलाकर आग लगाने का प्रयास करने लगा। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस जब आरोपी के घर पर पहुंची तो उससे पहले ही आरोपी ने केमिकल पी लिया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। हालत में सुधार होने पर घर ले आए। मगर, कुछ देर बाद ही हालत खराब हो गई। बृहस्पतिवार रात को आरोपी चुन्नालाल ने दम तोड़ दिया।