खबर शहर , UP By-Election: दो दिवसीय दौरे पर कटेहरी पहुंचे शिवपाल यादल, मतदान से पहल बूथ प्रबंधन पर दिया जोर – INA

यूपी के अंबेडकरनगर में कटेहरी उपचुनाव को लेकर सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को एक बार फिर से यहां पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर बैठककर बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर बातचीत की। कहा कि हमें विकास के मुद्दों पर डटे रहना है। प्रशासन के किसी जोर जबरदस्ती से घबराना नहीं है। हमें शांत रहकर अपने सभी मत बूथों तक पहुंचा देने हैं।

कटेहरी उपचुनाव में सपा के प्रभारी बनाए गए महासचिव शिवपाल इससे पहले दो चरण में जिले का दौरा कर चुके हैं। अब तक वह पांच दिन का यहां प्रवास कर चुके हैं। शिवपाल अब फिर दो दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट कार्यकर्ताओं ने उनकी अगुवानी की। इसके बाद वे सीधे इब्राहिमपुर क्षेत्र स्थित बरुआ जलाकी महाविद्यालय पहुंचे। 

इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद

यहां उन्होंने बूथ व सेक्टर अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया। यहां से निकलकर वे कटेहरी बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। इन बैठकों में सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, रामअचल राजभर, पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, महासचिव मुजीब अहमद सोनू, वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्र, उसैद सिद्दीकी भी मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News