खबर शहर , UP By-Election: यूपी में एक और पोस्टर चर्चा में, भाजपा प्रत्याशी ने लिखा कुछ ऐसा… जिसका किसी को न था अंदाजा – INA

उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इस बार के उपचुनाव में पोस्टर वार भी खूब देखने को मिल रहा है। अंबेडकरनगर में कटेहरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। उनकी क्षेत्र में एक अपील करते हुए होर्डिंग लगी है। इसमें लिखा है ‘या तो अबकी जिताय दा… या फिर टिकठी पर लिटाय दा’।
यह भी पढ़ेंः-
यूपी: हर सीट पर भाजपा के दस विधायक बनाएंगे रणनीति, जातीय लिहाज से इस तरह से पार्टी लड़ेगी चुनाव
खुद के जीवन मरण से चुनाव को जोड़ते हुए यह अपील की गई है। बसपा सरकार में मंत्री रहे धर्मराज कटेहरी से लगातार तीन बार विधायक रहे। हालांकि वे बसपा के टिकट पर जौनपुर और अयोध्या जनपद में चुनाव लड़कर बाद में हार गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद अकबरपुर से भी चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली। अब फिर से वे कटेहरी वापस लौटे हैं।