खबर शहर , UP Bypoll: रिश्ते खत्म करने का वो पत्र…आखिर पांच साल पहले क्या हुआ? अनुजेश को लेकर ये क्या कह गए धर्मेन्द्र – INA

करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव ने धैर्य से काम लिया। उन्होंने अपने सगे बहनोई और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश पर निशाना तो साधा, लेकिन एक बार भी उनका नाम नहीं लिया। धर्मसंकट की स्थिति में धर्मेंद्र की वफादारी फिर एक बार रिश्तेदारी के प्रति नहीं बल्कि पार्टी के पक्ष में नजर आई।