खबर शहर , UP News: आगरा के चांदी कारोबारी की पटना में गोली मारकर हत्या,फ्लैट में घुसकर किया हमला; परिजनों में मचा कोहराम – INA
Table of Contents
आगरा के प्रमुख सराफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल की रविवार की रात पटना के बाकरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वो व्यापार के सिलसिले में पटना गए हुए थे।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के परिणय कुंज के रहने वाले सराफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल का बिहार में चांदी की पायल का बड़ा काम है। उनकी फर्म का पटना के बाकरगंज में कार्यालय है। रविवार की रात 11 बजे अवधेश अग्रवाल अपने कार्यालय से निकले थे। हमलावरों ने उनके फ्लैट में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस हत्या की वजह और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया।