खबर शहर , UP News: ईरान की फायजा को धमकी… छोड़ दो भारत, मुुरादाबाद के दिवाकर से किया प्रेम विवाह, दोनों को जान का खतरा – INA
मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर से शादी करने वाली ईरान की युवती फायजा को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। फायजा को भारत छोड़ने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एसएसपी सतपाल अंतिल से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि जान से मारने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई की जाए।
दिवाकर ने बताया कि शादी की खबरें सामने आने के बाद पत्नी फायजा को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज मिलने लगे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि वह भारत छोड़कर वापस ईरान चली जाएं। कुछ संदेशों में जाकिर नाइक के वीडियो देखने की बात भी कही जा रही है।
फायजा ने एसएसपी सतपाल अंतिल को एक शिकायती पत्र दिया है। इसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों का जिक्र किया है। फायजा ने कहा कि इन धमकियों से वह और उनका परिवार बेहद परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से तुरंत सुरक्षा की मांग की है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को जांच के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि फायजा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और धमकियों के संबंध में शिकायत की है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, और दोषियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिवाकर और फायजा का कहना है कि जैसे-जैसे यह मामला मीडिया में आया, धमकियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले केवल कुछ ही मैसेज आ रहे थे, लेकिन अब लगातार धमकी दी जा रही है। फायजा ने बताया कि वह अब डर के साये में जी रही हैं।
खास लोगों द्वारा दिए जा रहे धमकियों में फायजा को निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने एक हिंदू युवक से शादी की है। सोशल मीडिया पर उन्हें अपमानित करने और देश छोड़ने के लिए मजबूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच में जुटी है। अब पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि धमकियां देने वाले कौन लोग हैं।