खबर शहर , UP News: उत्तर रेलवे के जीएम ने किया शाहजहांपुर और रोजा स्टेशनों का निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी – INA

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:30 बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर उतरकर कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सुबह 9:20 पर रोजा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचे।
स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के सामने पूछताछ करने के बाद वह प्लेटफार्म नंबर तीन पर गए। यहां रेल पथ निरीक्षक के एक कर्मचारी को बिना वर्दी में देख कर नाराजगी जताई। दूसरे कर्मचारियों को नई वर्दी पहने देखकर वह समझ गए कि पहली बार पहनी गई है। इस पर उन्होंने नियमित रूप से वर्दी पहनने के निर्देश दिए। एक कर्मचारी के जूते नहीं पहनने पर भारी सामान पर गिरने से चोटिल होने की संभावना को ध्यान में रखकर कार्य करने को कहा।