खबर शहर , UP News: एक्शन में डिप्टी सीएम, सीएचसी कर्मियों पर गिराई गाज; वेतन रोका… जवाब किया तलब, मुकदमा भी होगा दर्ज – INA

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सीतापुर के हरगांव सीएचसी के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। सीएचसी कर्मियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही इनको वहां से हटा दिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा। 

 

मामला सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरगांव के ओटी कक्ष का है। यहां एक महिला का नसबंदी से संबंधित वीडियो सामने आया। इसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP By-Election: पोस्टर-वार में कूदी कांग्रेस, लिखा- ‘…हम इंडिया गठबंधन के सिपाही मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’


वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि केंद्र अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को वहां से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एलिया भेज दिया गया है। एक माह का वेतन रोका गया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस ने किया था आरक्षण का विरोध, सरदार पटेल के परिवार को सहारा तक न दिया


मुकदमा दर्ज करके की जा रही वैधानिक कार्रवाई

साथ ही स्टाफ नर्स राधा वर्मा, वार्ड आया कल्पना को हरगांव केंद्र से हटा दिया गया है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमंडा भेजा गया है। साथ ही एक माह का वेतन रोका गया है। इनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश एवं अतुल अवस्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः- Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने नोटबंदी को किया याद, बोले- काले रंग से लिखा जाएगा ये अध्याय


विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी

डिप्टी सीएम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की चार दिन में विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर शासन स्तर से भी दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News