खबर शहर , UP News: एटा में रिश्वत ले रहा था भ्रष्ट लेखपाल, चुपके से बन गया वीडियो…अब हो रहा वायरल – INA

एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव सिमराव निवासी विधवा महिला से क्षेत्र के लेखपाल ने आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए 500 रुपये वसूल लिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने एसडीएम से शिकायत भी की है।
सिमराव के मजरा जात गांव नगला क्यार निवासी लक्ष्छो देवी ने बताया कि आय प्रमाण बनवाने के लिए जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था। जिसकी रिपोर्ट लगवाने के नाम पर लेखपाल राजकुमार बघेल ने 500 रुपये की रिश्वत मांगी। लेखपाल को अपनी मजबूरी बताई, लेकिन लेखपाल ने साफ कह दिया कि जब तक 500 रुपये नहीं दोगी, रिपोर्ट नहीं लगाऊंगा। आवेदन को निरस्त कराने की धमकी भी दी। मजबूरी में अपने नाती से 500 रुपये दिलवाए। एसडीएम विपिन मोरल ने बताया वायरल वीडियो और आरोपाें की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।