खबर शहर , UP News: घर से निकले थे फूल बेचने, रास्ते में यूं आई मौत; दो की मौके पर ही टूट गई सांसें… आठ की हालत नाजुक – INA
Table of Contents
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीतापुर हाईवे पर टायर फटने से लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो फूल व्यापारियों की मौत हो गई। जबकि, आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा बख्शी का तालाब कोतवाली क्षेत्र के आद्य लॉन के पास हुआ। मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले 10 लोग तड़के पहर लोडर में फूल लादकर लखनऊ मंडी बेचने आ रहे थे। आद्य लॉन के पास लोडर का पिछला टायर फट गया। इससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे।