खबर शहर , UP News: …जब हसिया लेकर धान काटने लगे डीएम, लोग बोले- अधिकारी हो तो ऐसा; फसल बीमा की हकीकत जानने पहुंचे थे – INA

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। यहां डीएम भ्रमण और किसानों की समस्याएं जानने के लिए गांव की तरफ पहुंचे थे। यहां धान काट रहे किसानों से रुककर बात करने लगे। इस दौरान वह भी हसिया लेकर ने खेत पर बैठछ गए। इशके बाद धान काटने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया।
दरअसल, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, हरिहरपुररानी क्षेत्र के कोडरी गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसानों से बात करके फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। किसानों ने कहा कि इस बार फसल ज्यादा अच्छी नहीं है। इस पर डीएम ने खेत का कुछ हिस्सा अपने सामने कटवाया।
यह भी पढ़ेंः-
मर गईं संवेदनाएं: सीएचसी से बेटा बाइक पर ले गया मां की लाश, अधीक्षक ने कहा- अस्पताल में शव के लिए नहीं है वाहन