खबर शहर , UP News: दिवाली पर छलका अभिनव अरोड़ा का दर्द, बोले- अब तो मेरी बहन भी पढ़ने नहीं जा पा रही, नहीं बैठूंगा चुप – INA

Table of Contents

बाल संत अभिनव अरोड़ा ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। रोजाना पांच सौ से एक हजार कॉल रोजाना आ रही हैं। दिवाली का त्योहार है लोग अपने घरों से बाजार में खरीदारी के लिए जा रहे हैं, लेकिन मेरे परिवार को घर से बाहर निकलने पर मारने की धमकी दी जा रही है। मेरी भक्ति पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। अब मैं चुप नहीं बैठूंगा। उन्होंने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें डांटा तो इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है।

 


सभी के गुरु ने कभी न कभी उन्हें डांटा होगा। मुझे उन्होंने डांट दिया तो क्या हो गया। इसके बाद उन्होंने कमरे में मुझे आशीर्वाद भी दिया। मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं। संतों से मिलकर उनसे ज्ञान प्राप्त करता हूं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं पढ़ने नहीं जाता जबकि यह गलत है। मैं पढ़ने जाता हूं, लेकिन वर्तमान में मिल रही धमकियों के कारण मैं तो क्या मेरी बहन भी पढ़ने के लिए नहीं जा पा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी भक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है।

 


मामला कुछ और है बताया और दिखाया कुछ और जा रहा है। जो वीडियो प्रतापगढ़ का बताकर मुझे बदनाम किया जा रहा है। वह वर्ष 2023 का वृंदावन का है। मैं स्वामी रामभद्राचार्य जी की भक्ति में लीन हो गया और रामजी का जयकारा लगा दिया। मुझे नहीं पता था इससे मंच की गरिमा भंग हो जाएगी। इसी को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने मुझे डांटा। इसके बाद मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। प्रत्येक गलती एक सबक देती है। इसलिए . से कभी ऐसा नहीं हुआ।
 


स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा था मूर्ख बालक
स्वामी रामभद्राचार्य ने पिछले वर्ष मंच पर डांट दिया था। उन्होंने उसे मंच से नीचे उतारने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि मूर्ख लड़का है कहता है कि कृष्ण उसके साथ पढ़ता है। भगवान उसके साथ पढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें –  UP: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद दहशत में अभिनव अरोड़ा का परिवार, दर्ज हुई रिपोर्ट; जांच में जुटी पुलिस

 


केंद्रीय मंत्री गडकरी से बाल संत अभिनव पा चुके हैं सम्मान
दिल्ली निवासी 10 वर्षीय बाल संत अभिनव अरोड़ा (आध्यात्मिक वक्ता) मथुरा में अपनी मौसी के पास मथुरा में रहते हैं। दिल्ली में वह एक स्कूल में पांचवीं के छात्र हैं। उनके पिता तरुण राज अरोड़ा कारोबारी और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। 10 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर 9.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वह अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत के सबसे कम उम्र के आध्यात्मिक वक्ता के रूप में सम्मानित कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें –   UP: ‘तुम्हारे बच्चे को मार देंगे…’, अभिनव अरोड़ा की मां दावा; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बेटे को मिली है धमकी

 


हाल में हुआ ये विवाद
हाल ही में अभिनव के एक धार्मिक जुलूस के दौरान डांस करने के बाद विवाद हो गया। इस कृत्य की स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी आलोचना की और शिष्टाचार की कमी बताते हुए फटकार लगाई। इसके बाद उसकी भक्ति पर कुछ लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी आने के बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बाल संत की मां ज्योति अरोड़ा ने बताया कि मथुरा में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली गए थे। इस दौरान सुरक्षा मिली थी। इसके बाद पुलिस लौट गईं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके लिए उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News