दुधवा टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। 25 नवंबर से लखनऊ-मुंजहा हवाई पट्टी के बीच आठ सीटर विमान की सेवा शुरू होने जा रही है। दिन में तीन उड़ानें होंगी। प्रत्येक व्यक्ति को पांच हजार रुपये देने होंगे। हवाई सेवा का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह लखीमपुर महोत्सव के साथ करेंगे। महोत्सव 25 से 28 नवंबर तक चलेगा। हवाई सेवा शुरू होने से पलिया को विकास के पंख भी लगेंगे।
लखीमपुर महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन व जिला पर्यटन संस्कृति परिषद की तरफ से किया जा रहा है। इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री दुधवा टाइगर रिजर्व में करेंगे। बताया जा रहा कि लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राइवेट विमान को हरी झंडी दिखाकर दुधवा पार्क स्थित मुंजहा हवाई पट्टी के लिए रवाना करेंगे। पर्यटन विभाग ने जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ हवाई यात्रा को शुरू करने की तैयारी की गई है।
ये भी पढ़ें- Road Accident: बरेली में ट्रक की टक्कर से कार सवार दवा व्यापारी की मौत, परिवार के चार लोग गंभीर घायल
दुल्हन की तरह सजाया जा रहा दुधवा को
लखीमपुर महोत्सव के शानदार आगाज के लिए दुधवा नेशनल पार्क को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। महोत्सव को लेकर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, दुधवा के डीडी डॉ. रंगाराजू टी. ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक समेत अन्य कई कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा भी की।