खबर शहर , UP News: दो घंटे तक युवती को रखा डिजिटल अरेस्ट, मुंबई पुलिस का अधिकारी बता वसूले सवा लाख; यूं चला ठगी का पता – INA

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने एक युवती को अपना निशाना बनाया। इसे दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। धमका कर उससे 1.24 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामला आलमबाग थाना क्षेत्र के ओम नगर का है। यहां की निवासी एकता चतुर्वेदी ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 18 अक्तूबर को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने ट्राई का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड से दो मोबाइल नंबर लिंक हैं। युवती ने एक ही नंबर प्रयोग करने की बात कही।
यह भी पढ़ेंः-
अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार: बोले- भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का अपनाया जा रहा हर हथकंडा