यूपी के अयोध्या स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित रंगोली, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता में गोंडा जिले के एलबीएस व बभनान के किसान पीजी कॉलेज का दबदबा रहा है। बृहस्पतिवार को इन प्रतियोगिताओं में चयनित नौ में से जिले की तीन छात्राओं ने प्रदर्शन का लोहा मनवाया। शिक्षकों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
एलबीएस पीजी कॉलेज प्रो. चमन कौर ने बताया कि संविधान दिवस के बाद बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय स्तर पर रंगोली, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में एलबीएस पीजी कॉलेज की छात्रा प्रिया शुक्ला, पोस्टर में प्रियांशी साहू और रंगोली प्रतियोगिता में बभनान स्थित आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज की छात्रा शुभी वर्मा ने परचम लहराया है। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधीन सात जिलों के सात सौ से अधिक कॉलेजों के दो हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है।
वहीं, तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में चयनित नौ में जिले की तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। कुलपति की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। आगामी जनवरी महीने में राजभवन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रदर्शन का लोहा मनवा सकेंगी। चयनित छात्राओं को लेकर एलबीएस पीजी कॉलेज प्रो. रवींद्र पांडेय, बभनान कॉलेज के प्राचार्य प्रो.धर्मेंद्र कुमार शुक्ल समेत शिक्षक और शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दीं।
भौतिकी की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा आज
एलबीएस पीजी कॉलेज में शनिवार को बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं प्री-यूनिवर्सिटी टेस्ट में शामिल होंगी। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर के परीक्षा पैटर्न को लेकर प्री-यूनिवर्सिटी टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सुबह 9:15 बजे सभी छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे।