खबर शहर , UP News: प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन का रूट बदला, संगम जाने वाले यात्री झेल रहे दुश्वारियां; पढ़ें नया रूट चार्ट – INA
लखनऊ से प्रयागराज संग जाने वाली इकलौती प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन का रूट बदलने से अमेठी के गौरीजगंज से यात्रा करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को या तो यात्रा स्थगित करनी पड़ी या फिर उन्हें दूसरे संसाधनों से सफर करना पड़ा। कुछ अन्य ट्रेनों के भी रूट बदले गए थे। ऐसे में यात्रियों को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं।
लखनऊ से प्रयागराज संगम के लिए एकलौती प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता है। गौरीगंज से इस ट्रेन के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को रविवार को निराश होना पड़ा। हरचंद्रपुर-गंगागंज रेलवे स्टेशन के मध्य अंडर पास निर्माण के लिए जारी ब्लॉक आदेश के कारण इस ट्रेन का संचालन लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर होते हुए प्रतापगढ़ रूट पर किया गया।
मुबंई के लिए बुक करवाया था ट्रेन का टिकट
ऐसे में यात्रियों को या तो यात्रा स्थगित करनी पड़ी या फिर निजी संसाधनों से गंतव्य के लिए जाना पड़ा। गौरीगंज पहुंचे यात्री कपिल देव पाठक, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज जक्शन से मुबंई के लिए ट्रेन का टिकट बुक करवाया था।
सोचा था कि पैसेंजर से एक बजे तक प्रयागराज संगम पहुंच गंगा स्नान व दर्शन करने के बाद शाम छह बजे ट्रेन पकड़ कर मुबंई के लिए रवाना होंगे। लेकिन ट्रेन निरस्त होने से अब किराए का वाहन बुक कर रवाना होना पड़ रहा है। यही हाल प्रयागराज संगम स्नान व दर्शन करने जाने वाले अन्य यात्रियों का भी रहा।
सभी ट्रेन निर्धारित रूट से संचालित होंगी
इसके अतिरिक्त जनता एक्सप्रेस व पंजाब मेल भी परिवर्तित मार्ग से संचालित हुई। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने ट्रेन के परिवर्तित मार्ग से संचालित होने का आदेश तीन दिन पहले जारी हुआ था। इसका प्रचार-प्रसार करवा जा रहा है। सोमवार से सभी ट्रेन निर्धारित रूट से संचालित होगी।