खबर शहर , UP News: प्रेमी के खिलाफ केस में पुलिस ने लगाई एफआर, जहर खाकर थाने पहुंची प्रेमिका, उपचार के दौरान मौत – INA

Table of Contents
पीलीभीत में प्रेमी के धोखा देने से आहत होकर विषाक्त पदार्थ खाकर अमरिया थाने पहुंची युवती की बुधवार रात बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर उससे जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया था। परिजनों की ओर से पुलिस और जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरते जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बरेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पीलीभीत के अमरिया कस्बे की रहने वाली युवती बुधवार शाम विषाक्त पदार्थ खाकर थाने पहुंची थी। कस्बे के ही युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में धोखा देने के बाद दूसरी जगह शादी करने से युवती आहत थी। विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रात करीब दस बजे उसकी हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।