खबर शहर , UP News: बनाई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी… महिला के अश्लील फोटो किए पोस्ट, रास्ते में करता छेड़छाड़; केस दर्ज – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में एक महिला ने लविश प्रजापति निवासी पीपल अड्डा सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि लविश ने अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो डाले हैं। मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का है।
महिला ने बताया कि 31 अगस्त को लविश प्रजापति और उसके अज्ञात साथी ने मिलकर एक मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी बनाई। उस पर मेरा फोटो अश्लील रूप से एडिट कर मेरी आईडी पर ही सेंड कर दिया। इसके बाद फोन कर अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
इतना ही नहीं जब भी मैं किसी काम से या बाजार जाती हूं, तो रास्ते में रोक कर छेड़खानी करता है। विरोध करने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देता है। सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है।