खबर शहर , UP News: बहराइच हिंसा ने झकझोरा… तो नूरा ने त्याग दिया मुस्लिम धर्म, निशा बनकर हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी – INA

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। यहां की निवासी नूरा ने मुस्लिम धर्म को त्याग दिया है। उन्होंने निशा बनकर हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। इसके पीछे नूरा का जो तर्क है, इस पर समाज में चर्चा हो रही है। निशा का कहना है कि बहराइच हिंसा ने उनके जीवन में एक गहरा दुख पैदा किया। हिंसा से आहत होकर उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया। 

उन्होंने न सिर्फ सनातन धर्म अपनाया। बल्कि हिंदू युवक अखिलेश से हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में विवाह भी कर लिया। अखिलेश जिले के ही मछरेहटा गांव के रहने वाले हैं। इस शादी के लिए निशा और अखिलेश ने एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद ली। ताकि, उनके विवाह में किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो। विवाह के दौरान संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः- 
रायबरेली: इस बार राहुल ने गिनाईं सिस्टम की खामियां, कराया मुख्य विपक्षी नेता होने का एहसास, दिए ये संकेत


यह थी बहराइच हिंसा

जिस बहराइच हिंसा ने नूरा के मन को इतना व्यथित किया कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया। आइए उसके बारे में जानते हैं। दरअसल, बहराइच में नवरात्रि पर्व में धार्मिक यात्रा के दौरान महज झंडा बदलने की वजह से एक हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर गोली के 36 छर्रे मिले थे। इस घटना ने नूरा को अंदर तक झकझोर दिया। अब उन्होंने मुस्लिम पंथ को ही त्याग दिया है। 

यह भी पढ़ेंः- यूपी उपचुनाव: जमीनों की खरीद में कथित गड़बड़ियों को मुद्दा बनाएगी सपा, इन चुनावों को 2027 का सेमीफाइनल मान रही है पार्टी
 


निशा को घरवालों से था भय

सनातन धर्म में आने का मन बनाया, तो उन्हें घरवालों से भय सतातता था। इसलिए, उन्होंने राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के संपर्क किया। उन्होंने सीतापुर जिले के एक मंदिर प्रांगण में वैदिक परंपरा के अनुसार घर वापसी करके अपना नाम नूरा से बदलकर निशा रखा लिया। 

यह भी पढ़ेंः- लखनऊ: ‘मेरी पत्नी मां नहीं बन सकती, किराए की कोख की अनुमति दे दीजिए’, डीएम से की फरियाद, ये हैं इसके नियम
 


अखिलेश ने रखा शादी का प्रस्ताव

इसके बाद जिले के मछरेहटा निवासी अखिलेश ने निशा से विवाह का प्रस्ताव रखा। इसे निशा ने स्वीकार कर लिया। परंतु अखिलेश को डर सता रहा था कि कहीं निशा उर्फ नूरा के घरवाले किसी घटना को अंजाम न दें। इस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुरक्षित रखने का वचन दिया।

यह भी पढ़ेंः- यूपी: ओपी राजभर के फ्लैट से लाखों की चोरी, बेटे का चालक गिरफ्तार, दो सितंबर की घटना की अब एफआईआर
 


सुरक्षा का दिलाया भरोसा

इसके बाद निशा और अखिलेश ने रेलवे ट्रैक के पास स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से विवाह कर लिया। मौजूद लोगों ने उन्हें सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू, प्रदीप, निर्भय, विवेक व शुभम आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News