खबर शहर , UP News: महिला पुलिस कर्मियों का रील सोशल मीडिया पर वायरल, लोग कर रहे टिप्पणी; अधिकारियों तक पहुंची बात – INA
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में महिला पुलिसकर्मियों की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन्होंने वर्दी पहनकर रील बनाई। फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद यह वायरल हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी है।
वीडियो में दिख रहीं महिला मुख्य आरक्षी डिंपल पांडेय व महिला आरक्षी पम्मी साहू मल्हीपुर थाने में तैनात बताई जा रही हैं। इनका पुलिस की वर्दी में रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर लोग अपनी अपनी टिप्पणी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
UP By-Election: बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो . बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे
उच्चाधिकारियों को भेजी गई सूचना
शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद मल्हीपुर पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जयहरि मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। फिलहाल वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।