खबर शहर , UP News: युवक के अपहरण का आरोपी फैक्टरी संचालक गिरफ्तार, तीन और की तलाश में पुलिस दे रही दबिश – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में उधार दिए 60 हजार रुपये की वसूली के लिए कार में युवक का अपहरण करने के आरोपी फैक्टरी संचालक रोहन कपूर को पुलिस ने 14 दिन बाद गिरफ्तार किया है। वह नोएडा में छिपा हुआ था। अभी तीन आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी दोस्तों की मदद से पीड़ित से दो लाख रुपये की वसूली करना चाहता था।
घटना 21 सितंबर की शाम को हुई थी। गढ़ी डौकी, फतेहाबाद निवासी अमन कुमार निजी फर्म में एकाउंटेंट था। उसने फैक्टरी संचालक रोहन कपूर से 60 हजार रुपये उधार लिए थे। वह रकम चुका नहीं पाया था। बात करने के बहाने बुलाकर रोहन कपूर, उसके मित्र गर्वित, गजनी और अन्य कार में डालकर ले गए। घरवालों से दो लाख रुपये की मांग की थी। बाद में उसे टीडीआई माल से . छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।