खबर शहर , UP News: यूपी में ठंड ने न हो किसी की मौत, असहाय लोगों को मिले कंबल… क्षेत्रों में जले अलाव; 20 करोड़ आवंटित – INA

मौसम में बदलाव के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। शीतलहर से लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कंबल और जरूरी सामान खरीदने के लिए बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। इससे खरीदे जाने वाले कंबलों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। 

राहत आयुक्त भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि ठंड की शुरुआत के साथ ही शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17.55 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अलाव के लिए एक करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। पहली किस्त 19 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये भेज दी गई है। इसमें 38 लाख 50 हजार रुपये की सर्वाधिक धनराशि गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित की गई है। सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को ठंड से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

दिए गए ये निर्देश

बताया कि ठंड से किसी व्यक्ति की मौत न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने को कहा गया है। इसके अलावा हर शहर की सीमा के तहत मुख्य मार्गों एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफलेक्टर, सोलरकैट साईन एवं डेलिवेटर लगाने का काम समय से पूरा करने को कहा गया है। ताकि कोहरे के कारण दुर्घटना न हो। 

औचक निरीक्षण करके स्थिति परखें अधिकारी

इसके अलावा अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम की पीली पट्टी लगवाने को कहा गया है। ताकि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियत्रंण किया जा सके। सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में समय रहते रैन बसेरे एवं शेल्टर होम आदि की स्थापना को निर्देशित किया गया है। रैन बसेरों-शेल्टर होम पर व्यवस्थापक का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य दर्शाया जाए। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रात में औचक निरीक्षण करके स्थिति परखी जाए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News