खबर शहर , UP News: राशन डीलर की बैठक में हंगामा… मची भगदड़, बीडीओ और पुलिस फोर्स भी न करा सका चुनाव – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को राशन डीलर के लिए होने वाली बैठक में हंगामा हो गया। खंड विकास अधिकारी और पुलिस फोर्स होने के बाद भी बैठक संपन्न नहीं हो सकी। दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि भगदड़ मच गई।
घटना सकीट ब्लॉक के नगला पुखे, गुपाल पूरा और बेश खेड़िया गांव को मिलाकर एक राशन की दुकान चलती है। गांव में राशन डीलर के लिए चुनाव के लिए बैठक की गई। बैठक में गांव के लोग एकत्र हुए। इसी बीच दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो हंगामा हो गया। भगदड़ मच गई। इससे बैठक संपन्न नहीं हो सकी।