खबर शहर , UP News: रिश्तेदारों के इरादे न समझ सका परिवार, इस तरह गवां दिए 45 लाख रुपये; दर्ज हुआ मुकदमा – INA

भरतपुर के कुम्हेर थाने में कमला नगर (आगरा) के एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि रिश्तेदारों ने निवेश के नाम पर 45 लाख रुपये ले लिए। एक महीने में लाैटाने का वादा किया। मांगने पर धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। मगर, सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखा गया।
मानसरोवर कॉलोनी, जयपुर निवासी देवेंद्र खंडेलवाल ने थाना कुम्हेर, भरतपुर में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि बेटी कविता की जान-पहचान कमला नगर निवासी निखिल अग्रवाल, उनकी पत्नी निधि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल और नितिन अग्रवाल से है। सभी लोग निवेश में मुनाफे का झांसा देकर रुपये लेते थे। 20 जून को घर आकर 45 लाख रुपये मांगे। उन्होंने 30 लाख नकद और बाकी ऑनलाइन दे दी।
ये भी पढ़ें –
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम