राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को गोमतीनगर क्षेत्र में निजी स्कूल के शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक विशालखंड-3 निवासी आरुणी मिश्रा (40) जयपुरिया स्कूल में पढ़ाते थे। वह काफी समय से स्कूल नहीं जा रहे थे। साथ ही आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे। इस कारण अवसाद में थे। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11.30 बजे वह बिना बताए घर से निकल गए। जहरीला पदार्थ खा लिया।
फर्श पर औंधे मुंह पड़े मिले
दोपहर ढाई बजे लौटे और कमरे में चले गए। काफी देर तक जब बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर परिजन कमरे में गए तो शिक्षक फर्श पर पड़े थे। मुंह से झाग निकल रहा था। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।