खबर शहर , UP News: साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री नित्या मेनन ने किया ताज का दीदार, बोलीं- ये मोहब्बत की बेमिसाल निशानी है – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने शनिवार को साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री नित्या मेनन पहुंची। वह ताज की खूबसूरती में खोई दिखीं। इस दौरान उनके फैंस ने उन्हें पहचान लिया। नित्या ने फैंस के साथ सेल्फी ली। साथ ताज पर उन्होंने अलग-अलग एंगल पर अपनी तस्वीरें खिंचवाईं।
नित्या ने करीब दो घंटे तक ताज को निहारा। ताजमहल की दीवारों पर की गई पच्चीकारी और इतिहास पर काफी दिलचस्पी ली। उन्होंने गाइड से इसकी जानकारी ली। ताजमहल के सौंदर्य को अद्भुत बताते हुए कहा कि यह मोहब्बत की बेमिसाल निशानी है।