खबर शहर , UP News: स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी बोले- दुनिया का मूल है सनातन धर्म; त्याग, तपस्या और समर्पण का दिखाता मार्ग – INA
रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 30 अक्टूबर को नव्य मंदिर में विराजमान श्रीरामलला के मंदिर परिसर सहित अयोध्या धाम में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसी कड़ी में संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने सभी को उल्लास के साथ दीपोत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने सनातन पर अंगुली उठाने वालों को आइना दिखाया। युवाओं से देश के वैभव को . बढ़ाने में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की अपील की।
संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन धर्म पूरी दुनिया का मूल है। सनातन हमें त्याग, तपस्या, समर्पण और सहयोग का मार्ग दिखाता है। भारत माता का जो वैभव पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है, इसके पीछे सनातन ही है। उन्होंने कहा कि सनातन पर टिप्पणी करने वाले नेताओं पर भी अपनी बात कही। कहा कि आज कल कुछ राजनेताओं को सिर्फ सनातन धर्म पर टिप्पणी करने का काम रह गया है। हम उनसे पूछना चाहते हैं की दूसरे धर्म का विश्लेषण क्यों नहीं करते हैं?
यह भी पढ़ेंः-
दीपोत्सव: प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर चर्चाओं में अयोध्या, एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर