यूपी के अमेठी में करीब एक पखवाड़े से गौरीगंज होकर गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है। रविवार रात दिल्ली जाने वाले जनसाधारण एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं दिल्ली से आने वाली डाउन साढे़ दस घंटे की देरी से गौरीगंज आई। इसके अतिरिक्त डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के संचालन में भी विलंब हुआ। ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को परेशानी हुई।
सहालग में आरक्षित सीट नहीं मिल पाने पर दिल्ली के अधिकांश यात्री प्रतिदिन चलने वाली 22 साधारण कोच वाली जनसाधारण एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं, लेकिन इसकी लेटलतीफी उन्हें भारी पड़ रही है। इस ट्रेन का गौरीगंज पहुंचने का समय रात 10:55 बजे निर्धारित है। यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचते हैं, तब पता चलता है कि ट्रेन विलंब से संचालित हो रही है।
ठंड में प्लेटफार्म पर बितानी पड़ती है रात
ऐसे में यात्रियों को पूरी रात ठंड में प्लेटफार्म पर बितानी पड़ती है। रविवार रात यात्री स्टेशन पहुंचे, तो पता चला कि अप जनसाधारण एक्सप्रेस निरस्त है। इस ट्रेन के यात्री वापस लौट गए। वहीं, डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस साढे दस घंटे की देरी से सोमवार को 10:37 बजे गौरीगंज आई।
ये ट्रेनें रहीं लेट
डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से आई। दिल्ली-प्रतापगढ पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे, दिल्ली-मालदा टाउन, भोपाल-प्रतापगढ़, लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर व अर्चना एक्सप्रेस दो घंटे देरी से संचालित हुईं। अप व डाउन जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अप नीलांचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का संचालन भी एक घंटे देरी से हुआ।
कोहरे के कारण अन्य ट्रेनें विलंब से संचालित
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन समयबद्ध करने के लिए रविवार को अप व सोमवार को डाउन ट्रेन को निरस्त किया गया है। कोहरे के कारण अन्य ट्रेनें विलंब से संचालित हुईं।