खबर शहर , UPPSC Exam : पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराई जाएगी, आयोग ने जारी की तारीख – INA

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक और आरओ एआरओ परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। दोनों परीक्षाएं दो-दो दिन कराई जाएगी। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी, जबकि आरओ एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को कराई जाएगी।
बता दे कि 2 दिन परीक्षा कराने के विरोध में छात्रों ने जबरदस्त आंदोलन किया था और एक दिन में ही दोनों परीक्षाएं कराने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग को दरकिनार करते हुए दोनों परीक्षाओं को दो-दो दिन करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।