खबर शहर , UPPSC Staff Nurse Exam: स्टाफ नर्स यूनानी-आयुर्वेद प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, जल्द होगी कट ऑफ की घोषणा – INA

UPPSC Staff Nurse Ayurveda Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) (प्री) परीक्षा-2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।

यह परीक्षा 8 सितम्बर 2024 को आयोजित की गई थी। आयोग द्वारा महिला संवर्ग के लिए आरक्षित 162 पदों के विरूद्ध कुल 89 अभ्यर्थियों को तथा पुरुष संवर्ग के लिए आरक्षित 18 पदों के विरूद्ध कुल 8 अभ्यर्थियों को, जिन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अर्हता मानक अंक प्राप्त कर लिए हैं, मुख्य परीक्षा में प्रवेश हेतु आयोग द्वारा प्रावधिक रूप से सफल घोषित किया गया है। 


जल्द जारी होगी श्रेणीवार कट ऑफ अंक
उक्त परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कट ऑफ अंक अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे तथा इसकी सूचना जल्द ही जारी की जाएगी। 

उम्मीदवार ध्यान दे, आयोग ने यह भी कहा है कि इस परीक्षा सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे और न ही उन पर विचार किया जायेगा। मुख्य परीक्षा के सन्दर्भ में जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 


रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर, नए अनुभाग पर जाएं। वहां उपस्थित स्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा पर क्लिक करें। अब आपका परिणाम स्क्रिन पर प्रदर्शित होगा। परिणाम डाउनलोड करें और . की आवश्यकता के लिए रिजल्ट की एक कॉपी ले लें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News