सगाई समारोह में डीजे पर डांस के दौरान युवक ने तमंचा लहराया तो भगदड़ मच गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तमंचा बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में रात को सगाई समारोह चल रहा था। कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। इनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर लहराना शुरू कर दिया और डांस करने लगा। युवक नशे में धुत बताया जा रहा था।
गनीमत रही गोली नहीं चली। युवक को तमंचा लहराता हुआ देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोमवार सुबह वीडियो पुलिस का अधिकारियों के पास पहुंची तो उनके निर्देश पर डिडौली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि तमंचा लहराने वाले युवक कृष्णपाल निवासी तेलीपुरा माफी अमरोहा देहात निकला। उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
दो पक्षों में मारपीट, दो भाइयों सहित तीन घायल
गजरौला के गांव पपसरा खादर में मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट होने लगे। इस दौरान धारदार हथियार के हमले से दो भाई और उनका चाचा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में लाया गया। इनमें से एक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
क्षेत्र के गांव पपसरा खादर निवासी जाकिर रविवार सुबह आठ बजे दो बेटों साकिब, शहंशब और चचेरे भाई साहिल के साथ गंगा पार स्थित गोशाला में काम करने जा रहे थे। उनके पास एक ट्यूब थी। जिसे गांव का ही अब्दुल अपनी बताने लगे। इस पर दोनों पक्षाें में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि अब्दुल पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर साकिब, शहंशब और उनके चाचा साहिल को घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से साहिल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि झगड़े की जानकारी मिली है।
घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने जाकिर अली की तहरीर पर गांव के ही महताब उसके दो भाइयों फसाद, नौशाद, शराफत, हसमुद्दीन, रहीस और बुलंदशहर के किशनपुर निवासी सुभाष व उसके भाई सुंदर और रविंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
National-'युद्ध की कोई जरूरत नहीं है': बयान पर विवाद के बाद सिद्धारमैया ने दी सफाई, BJP ने बताया पाकिस्तान की कठपुतली – #INA
2 minutes ago
खबर बाजार -Penny Stocks: ₹10 से सस्ता स्टॉक, तिमाही नतीजे शानदार; कर्ज मुक्त है कंपनी – #INA
7 minutes ago
Tach – 90Hz डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी के साथ Vivo Y37c हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स – Vivo Y37c launched with 90Hz display and 5500mAh battery know the price and features – Hindi news, tech news
9 minutes ago
World News: एस कोरिया की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पूर्व प्रमुख को टैप करती है – INA NEWS
9 minutes ago
International- कनाडा के चुनाव में, मार्क कार्नी का चीन अनुभव एक दायित्व बन जाता है -INA NEWS
23 minutes ago
World News: पहलगाम हमला: भारत के एक्शन से पाकिस्तान की उड़ी नीद, चीन-रूस के सामने गिड़गिड़ाया; जानें क्यों सता रहा है डर – INA NEWS