सगाई समारोह में डीजे पर डांस के दौरान युवक ने तमंचा लहराया तो भगदड़ मच गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तमंचा बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में रात को सगाई समारोह चल रहा था। कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। इनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर लहराना शुरू कर दिया और डांस करने लगा। युवक नशे में धुत बताया जा रहा था।
गनीमत रही गोली नहीं चली। युवक को तमंचा लहराता हुआ देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोमवार सुबह वीडियो पुलिस का अधिकारियों के पास पहुंची तो उनके निर्देश पर डिडौली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि तमंचा लहराने वाले युवक कृष्णपाल निवासी तेलीपुरा माफी अमरोहा देहात निकला। उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
दो पक्षों में मारपीट, दो भाइयों सहित तीन घायल
गजरौला के गांव पपसरा खादर में मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट होने लगे। इस दौरान धारदार हथियार के हमले से दो भाई और उनका चाचा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में लाया गया। इनमें से एक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
क्षेत्र के गांव पपसरा खादर निवासी जाकिर रविवार सुबह आठ बजे दो बेटों साकिब, शहंशब और चचेरे भाई साहिल के साथ गंगा पार स्थित गोशाला में काम करने जा रहे थे। उनके पास एक ट्यूब थी। जिसे गांव का ही अब्दुल अपनी बताने लगे। इस पर दोनों पक्षाें में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि अब्दुल पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर साकिब, शहंशब और उनके चाचा साहिल को घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से साहिल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि झगड़े की जानकारी मिली है।
घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने जाकिर अली की तहरीर पर गांव के ही महताब उसके दो भाइयों फसाद, नौशाद, शराफत, हसमुद्दीन, रहीस और बुलंदशहर के किशनपुर निवासी सुभाष व उसके भाई सुंदर और रविंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Shares of Sellwin Merchants rose by 4%, after this information there was heavy shopping for within the inventory. – INA NEWS
2 minutes ago
National-Dixon Tech Q3 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 124% की बढ़ोतरी, रेवेन्यू में भी शानदार उछाल – #INA
3 minutes ago
Political -Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल सरकार हाई कोर्ट से संजय रॉय को मृत्युदंड देने की करेगी मांग, ममता बनर्जी का ऐलान – #INA
4 minutes ago
खबर बाजार -Sellwin Traders के शेयरों में 4% की तेजी, इस खबर के बाद स्टॉक में जमकर हुई खरीदारी – #INA
8 minutes ago
Tach – RBI gives relief to crores of users banking calls will come only from these two numbers | RBI ने दी करोड़ों यूजर्स को राहत, केवल इन दो नंबरों से ही आएंगे बैंकिंग कॉल; फ्रॉड वाली कॉल्स से मिलेगी मुक्ति | Hindi news, tech news
9 minutes ago
World News: इजराइल-हमास युद्धविराम के बाद गाजा के डॉक्टरों को राहत, लेकिन भविष्य को लेकर डर – INA NEWS