गुरुग्राम के हीरा नगर में दिन-दहाड़े स्कूटी सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग #INA
साइबर सिटी के हीरा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार 2 से 3 युवकों ने स्कूटी सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने स्कूटी सवार युवक पर 3 से 4 राउंड फायरिंग की. इसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर इतने बेखौफ थे कि दिन दहाड़े हमला कर मौके से फरार हो गए. स्कूटी सवार युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है. संदीप को गुरुग्राम के निजी होस्पिटल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique पर गिद्ध की तरह नजरें गड़ाए हुए थे शूटर, 25 दिन से कर रहे थे रेकी, जानें मर्डर की Inside Story
हीरा नगर में दिन दहाड़े गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. शुरुआती जांच में सामने आया की संदीप और मंजीत ढांडा दोनों बिजनेस पार्टनर थे और बीते कुछ समय से अलग अलग बिजनेस कर रहे थे. बस इसी रंजिश के चलते मंजीत ढांडा ने अपने साथियों संग मिल संदीप पर फायरिंग कर दी. बहरहाल गुरुग्राम पुलीस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
4 राउंड की फायरिंग
इस दौरान पुलिस की मानें तो संदीप पर 4 राउंड फायरिंग हुई. हमलावरों को पकड़ने को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि संदीप अपनी बाइक से अंदर की ओर आ रहा है, तभी मनदीप अपने साथियों के साथ उसका पीछा करता है. वह एक के बाद एक 4 राउंड संदीप पर फायरिंग करता है और फरार हो जाता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.