चंदौली: अस्पताल में आशनाई के मामले पर हंगामा,बचाव में जुटे प्रभारी

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरमुगलसराय – कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, ऐसा ही एक मामला मुगलसराय के पीपी सेंटर में प्रकाश में आया जहा उसी अस्पताल में काम करने वाले महिला दाई और पुरुष सफाई कर्मी इश्क लड़ाते पकड़े गए।दरअसल मामला शनिवार की देर रात का है जहाँ दोनों अस्पताल के कमरे में रंगरेलियां मनाते सफाई कर्मी की पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया और अपने पति की धुनाई शुरू कर दी।इस दौरान थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी मच गई अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया सफाई कर्मी ने पैर पड़कर पत्नी से माफी मांगी और भविष्य में गलती नहीं दोहराने की कसम खाई।बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चर्चा में था लेकिन बात अस्पताल तक सीमित था और निजी जीवन का मामला जानकर लोग इस पर पर्दा डालते आ रहे थे।

Table of Contents

इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक एस एस द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही उन्होंने दोनों आरोपियों को बुलाकर डांट पिलाई और आरोपी महिला दाई को कार्य से हटा दिया है।लेकिन पूरे मामले में प्रभारी घटना स्थल अन्यत्र होने की बात कह कर मामले पर पर्दा डालने में लगे है।हालांकि में अस्पताल में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसकी जानकारी सभी कर्मियों को है।सूत्रों की माने तो अस्पताल के पीछे भी एक गेट है जहाँ से कर्मचारी आते जाते हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगालते वक्त प्रभारी को कुछ हासिल होता है या आरोपी ज्यादा ही शातिर साबित होते हैं।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News