चंदौली के एनएच 19 पर सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर नगर। स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत पचफेड़वा के समीप एनएच 19 पर सोमवार पूर्वाह्न 12 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षिय बाइक सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर।उनके साथ आ रहा पुत्र गंभीर रूप।से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल नगर के कैलाशपुरी निवासी 65 वर्षीय खाजा चौहान अपने पुत्र गोपी चौहान के साथ चंदौली से बाइक से आ रहा थे। जैसे ही वह पचफेड़वा के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिरे पिता पुत्र में पिता खाजा चौहान की मौके पर ही मौत हो गई वही उनका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात ट्रक व चालक को भी हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं गंभीर रूप से चोटिल युवक गोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News