चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 210 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली: चंदौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 210 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, अवैध गांजा की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा एक डम्फर भी जब्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डम्फर का चक्का पंचर होने के बावजूद तेज रफ्तार से चलने पर पुलिस को शक हुआ। वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान कृष्णा महतो और अमित तिवारी के रूप में हुई है। इनमें से एक तस्कर झारखंड और दूसरा बिहार का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों तस्कर झारखंड से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर वाराणसी में बेचने की फिराक में थे। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 53 लाख रुपये बताई जा रही है। चंदौली के सदर कोतवाली को गगनराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
यह गिरफ्तारी चंदौली जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हुई है। पुलिस का कहना है कि वह ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News