चंदौली में बड़ा हादसा:बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर,11 हजार बोल्ट बिजली के तार की चपेट में आकर महिला की मौत,मचा हड़कंप…

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल चंदौली..

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरदे गांव में 11 हजार बोल्ट बिजली तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Table of Contents

बता दें कि धरदे गांव निवासी श्याम बिहारी बिंद ( 64 वर्ष) की पत्नी कमली देवी ( 55 वर्ष) गांव के सिवान में कृषि कार्य हेतु गई थी। इसी दौरान 11 हजार बोल्ट के लटके बिजली की तार अचानक टूटकर गिर पड़ा और चपेट में आने से कमली देवी की दर्दनाक मौत हो गई। आनन – फानन में ग्रामीणों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही और मौत का आरोप…

बता दें कि जिला अस्पताल चंदौली के मोर्चरी हाउस पहुंचे ग्रामीणों ने मौत का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बताया है। मौके पर मौजूद धरदे ग्राम के ग्राम प्रधान ने बताया कि महिला की मौत का सबसे अहम कारण बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की देन है। जर्जर और लटके तार की मरम्मत को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कई सूचित किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई पहल अमल नहीं लाई गई। जिसके पश्चात यह हादसा घटित हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। हालांकि आपको बता दें कि बिजली विभाग लगातार अभियान चलाकर लटके बिजली के तारों को दुरुस्त करने का आश्वासन देती है, लेकिन जनपद के अधिकांश गांवों में व्यवस्था खतरनाक बनी हुई है। जिस कारण प्रायः हादसे घटित होते रहते हैं। लेकिन उदासीन महकमा मुकदर्शक बना रहता है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News