चंदौली : रसकुंज और परंपरा मिठाई की दुकान पर छापा, दुकानदार को लगाई फटकार, जानिए क्या बोले SDM

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित रसकुंज और परंपरा मिठाई के दुकानों में बुधवार को प्रशासन व पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान में गंदगी मिलने से दुकानदारों को फटकार लगाई, फिर अधिकारियों ने दोनो दुकानों से मिठाइयों से शीरे का सैंपल लिए और आगे की कारवाई में जुट गए।

जानकारी के अनुसार वाराणसी स्थित लहरतारा के रहने वाले सुनील श्रीवास्तव चंदौली स्थित परिवार न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात है । सुनील श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि 01 सितंबर को उनके पिता की तेरहवीं थी । इसके चलते उन्होंने 31 अगस्त की शाम कार्यालय से लौटे समय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के जीटी स्थित परंपरा स्वीट्स से दो किलो बर्फी खरीदी । आरोप लगाया कि अगले दिन एक सितंबर को जब उन्होंने बर्फी का डिब्बा खोला तो उसमें फफूंद लगी थी। उन्होंने बताया कि मिठाई परंपरा से खरीदी थी लेकिन मिठाई रसकुंज के डिब्बे में पैक थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी ने एसडीएम आलोक कुमार और सीओ आशुतोष के नेतृत्व में
एक महीना बाद रसकुंज के किचन की जांच की। जहां गंदगी देख अधिकारी नाराज हो गए, अधिकारियों ने दुकान संचालक को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने परंपरा स्वीट्स में भी छापेमारी की । यहां भी खराब फर्श, और गंदगी देखने के मिली, हालांकि छापेमारी की सूचना पर यहां का कर्मचारी किचन में झाड़ू लगाता मिला।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि दोनों दुकानों में गंदगी मिली है, मिठाई की खाद सुरक्षा अधिकारी सैंपल लिए हैं, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science