चंदौली: साइबर फ्राड गिरोह के सात वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से साइबर फ्राड को अंजाम देने वाली सामग्रियां बरामद…

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को साइबर फ्राड की वारदात को अंजाम देने वाले 07 शातिर वांछित अभियुक्तों को गोधना नहर मोड़ के समीप हाइवे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वांछित अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कारवाई में जुटी है।

बता दें कि साइबर फ्राड के जुर्म को अंजाम देने वाले गिरोह की धरपकड़ में जुटी पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर सबसे पहले 16/17 नवंबर को आलमपुर नहर पुलिया से पुलिस टीम ने 05 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन,146 सिम कार्ड,01बायोमैट्रिक मशीन वायर, 02 आधार कार्ड एवं एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी, दो मोटरसाइकिल, 02 एटीम कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 ई श्रम कार्ड समेत दो लाख 81 हजार 5 सौ रुपए बरामद किए गए थे।

वहीं पूरे सिंडिकेट को जड़ से समाप्त करने के क्रम में जुटी अलीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पूर्व में दर्ज साइबर फ्राड के अपराधों में वांछित कुल 07 अभियुक्तों को स्कॉर्पियो वाहन समेत गोधना नहर मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वांछित अभियुक्तों के कब्जे से स्कॉर्पियो समेत 15 मोबाइल फोन, 04 सिम कार्ड,29 एटीम कार्ड, 08 पैन कार्ड, 07 आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस व 05 चेक बुक सील मोहर बरामद की गई। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर फ्राड को अंजाम देने वाले गिरोह के वांछित सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस को सफलता मिली है। स्कॉर्पियो वाहन में सवार 07 अभियुक्तों अजय सिंह,श्री निवास सिंह, राहुल मिश्रा,सुशांत गोल्फ, अजय गुप्ता, ऋषभ, जाहिर अब्बास एवं शिवम सिंह को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science