चहारदीवारी तोड़कर घुसे दर्जनों लोगों ने एक परिवार को मारपीट कर किया घायल

★भुक्तभोगी ने थाने में दी तहरीर
★मारपीट में ग्राम प्रधान को भी बनाया आरोपी
★थानाध्यक्ष ने कहा नहीं मिली तहरीर
★न्याय की गुहार लगाने परिवार सहित एसपी के दरबार जा रहा भुक्तभोगी

अलीनगर(चंदौली)। थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में बीती रात 12:45 बजे एक व्यक्ति की चहारदीवारी कूदकर उनके परिसर में पहुंचे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। भुक्तभोगी ने घटना के सम्बंध में थाने में लिखित तहरीर देकर 8 लोगों को नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, चेन छिनने व छेड़खानी का आरोप लगाया है । मारपीट करने वालों में ग्राम प्रधान भी शामिल है। इन बाबत भुक्तभोगी कृष्ण कुमार पुत्र दशमी सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 12:45 बजे 20-25 की संख्या में गांव के प्रधान सुनील चौहान के साथ लोग आये और मेरी चहारदीवारी तोड़ दिए। मना करने पर लाठी डंडा,ईंट, पत्थर से मारपीट करने लगे। मेरे भाई कमलेश और मेरी भाभी रेखा देवी व उनके बच्चे छुड़ाने पहुंचे तो उनलोगों के साथ भी मारपीट किया जिसमें कृष्णकुमार और रेखा का सिर फट गया वहीं मारपीट करने वालों पर मारपीट के दौरान उन्होंने भाभी के साथ छेड़खानी चेन और मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है। इस बाबत रेखा देवी ने बताया कि घटना के तुरत बात थाने जाकर पुरी बात बताई लिखित तहरीर दी तो थाने पर कोई सुनवाई नही हुई आज भी थाने पर जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन थाने पर गीता रामायण सुनाया जा रहा कहा है कि तुम लोग लड़ो-मरो मुझे कोई मतलब नहीं है और थाने में बंद करने की धमकी देकर भगा दिया गया। फिलहाल भुक्तभोगी व उसके परिवार ने एसपी के यहां जाकर अपनी न्याय की गुहार लगाने की बात कही है। इस बाबत अलीनगर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी है लेकिन तहरीर नहीं मिली है जो भी कार्रवाई होगी पुलिस की मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी।

Table of Contents

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News