चुकंदर खाने से दूर भागते हैं बच्चे तो बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, शरीर में नहीं होगी खून की कमी #INA

Beetroot recipes: यूं तो चुकंदर खाना सभी के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन बच्चे अक्सर इसे खाने से दूर भागते हैं. एक कप चुकंदर में ही 3.8 ग्राम फाइबर होता है. फाइबर की वजह से बच्‍चों को मोटापा और कब्‍ज से बचाव मिलता है. बच्‍चों के खाने में चुकंदर को जरूर शामिल करना चाहिए.ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान हैं तो यहां हम आपके लिए एक स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपी लेकर आए हैं. चुकंदर में आयरन और फोलिक एसिड उच्‍च मात्रा में होता है जिससे बच्‍चों को एनीमिया से बचाव मिलता है. बच्‍चों में खून की कमी नहीं होने देगा और अगर बच्‍चे में पहले से ही खून की कमी है, तो उसे भी दूर कर देगा. 

चुकंदर फ्राइज (Beetroot Fries)

अगर आप स्नैक्स खाना पसंद करते हैं, तो चुकंदर से फ्राइज तैयार कर सकते हैं. हालांकि, इसे बनाना थोड़ा मु्श्किल है, लेकिन अगर थोड़ा ध्यान रखा जाए तो यकीनन एक अच्छे फ्राइज तैयार किए जा सकते हैं.

सामग्री

चुकंदर- 2
जीरा पाउडर- आधा चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
नमक- स्वादानुसार)
ताजा धनिया- 1-2 बड़े चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच
आलू का आटा- 2 बड़े चम्मच
कॉर्नफ्लोर- 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
तेल- तलने के लिए

चुकंदर फ्राइज की विधि

सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें. फिर चुकंदर को अच्छी तरह से धोकर छील लें. अब चुकंदर को पतले स्ट्रिप्स में काट लें.
आप इसे कटिंग मशीन का इस्तेमाल करके भी काट सकते हैं, ताकि फ्राइज समान आकार के बनें. एक पैन में पानी उबालें और उसमें कटी हुई चुकंदर की स्ट्रिप्स डालें.
चुकंदर को 3-4 मिनट तक उबालें, ताकि वह नरम हो जाएं, लेकिन पूरी तरह से पके नहीं. फिर चुकंदर को छानकर ठंडे पानी में डालें, ताकि यह जरूरत से ज्यादा न गल पाएं.
उबली हुई चुकंदर की स्ट्रिप्स को एक साफ कपड़े पर रखें और अच्छे से सुखा लें. यह सुनिश्चित करें कि चुकंदर में कोई अतिरिक्त पानी न हो. एक बाउल में आलू का आटा, कॉर्नफ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालें.
इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक गाढ़ा बैटर तैयार करें, जिससे चुकंदर की स्ट्रिप्स अच्छी तरह से कोट हो सकें. आप चाहें तो इस बैटर में नींबू का रस और ताजा धनिया भी मिला सकते हैं.
फिर चुकंदर की स्ट्रिप्स को तैयार बैटर में डुबोकर अच्छी तरह से कोट करें, ताकि पूरी स्ट्रिप्स बैटर से कवर हो जाएं. एक कड़ाही में तेल गर्म करें.
जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो चुकंदर की स्ट्रिप्स को धीरे-धीरे तेल में डालें. चुकंदर के फ्राइज को मध्यम आंच पर कुरकुरा और सुनहरा होने तक तलिए.
तले हुए चुकंदर के फ्राइज को किचन टॉवल पर निकालकर एक्सेस तेल सोखने दें. फिर इन्हें गर्मागर्म सर्व करें. आप इन्हें हरी चटनी या सॉस के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

चुकंदर का जैम (Beetroot Jam)

सामग्री

चुकंदर- 2
इलायची पाउडर- आधा चम्मच
चीनी- 1 कप
नींबू का रस- 1 चम्मच
पानी- आधा कप

चुकंदर का जैम बनाने की विधि

सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से धोकर छील लें. फिर अब चुकंदर को कद्दूकस कर लें या छोटे टुकड़ों में काट लें.
फिर एक पैन में आधा कप पानी डालकर उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें. चुकंदर को हल्की आंच पर उबालें, जब तक वह नरम न हो जाए.
उबालने के बाद चुकंदर का पानी लगभग सूख जाना चाहिए. उबले हुए चुकंदर को मिक्सी में डालकर उसका प्यूरी बना लें. प्यूरी को एक पैन में निकालें और उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
इस प्यूरी को हल्की आंच पर पकने दें. कुछ समय बाद प्यूरी में चिपचिपाहट आनी लगेगी, इसका मतलब जैम पकने लगा है.
जब जैम गाढ़ा हो जाए, तो उसमें नींबू का रस और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें. जैम के तैयार होने की जांच करने के लिए एक छोटी प्लेट पर कुछ जैम की बूंद डालें.
अगर जैम आसानी से फैल जाए, तो यह तैयार है. अगर वह कटा हुआ दिखाई दे, तो इसे और कुछ समय पकाएं. जैम को पैन से निकालकर ठंडा होने के लिए रखें और इस्तेमाल करें.

चुकंदर का रायता (Beetroot raita)

चुकंदर का रायता बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इसके नियमित सेवन से न सिर्फ आपको फायदा होगा, बल्कि पेट को भी ठंडक मिलेगी. इसमें मौजूद चुकंदर के पोषक तत्व इसे और भी पौष्टिक बना देते हैं. अगर आपको इसका सेवन करना अच्छा नहीं लगता, तो हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करें.

सामग्री

चुकंदर- 1
दही- 1 कप
जीरा पाउडर- 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
हरा धनिया- 1 कप
नींबू का रस- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार

चुकंदर रायता की विधि

सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से धो लें और छील लें. अब इसे कद्दूकस कर लें. एक पैन में थोड़ा-सा पानी डालें और उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें.
फिर चुकंदर को 3-4 मिनट तक हल्की आंच पर पकाएं, ताकि वह थोड़ा नरम हो जाए. इसे पकने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब एक बाउल में दही को निकालकर अच्छी तरह सें फेंट लें.
फिर फेंटे हुए दही में जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें. ठंडा किया हुआ चुकंदर दही में डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
अगर आप थोड़ा खट्टा स्वाद पसंद करते हैं, तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं. बस आपका रायता बनकर तैयार है, जिसे हरा धनिया डालकर सर्व कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सर्दियों में सुबह 10 मिनट में बनाएं गुड़ वाला पोहा, दिनभर शरीर में रहेगी गर्मी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science