छठ पूजा के उपरांत टेढ़ा गांव में तीन दिवसीय नाट्य कला का आयोजन होगा।

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में रविवार को पंचायत भवन के सभागार में नाट्य कला परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने की। कमेटी के आपसी विचार-विमर्श के बाद 10 नवम्बर 2024 से ड्रामा खेलने पर आपसी सहमति जतायी गई। कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि नाटक/एकांकी खेलने की परम्परा काफी पुरानी है। कोरोना काल के बाद से कुछ साल ड्रामा नहीं खेली गई थी, जिसे लेकर बैठक में चर्चा के बाद यह तय किया गया कि इस साल छठ पूजा के बाद 10, 11 व 12 नवम्बर को टेढ़ा गाँव में ड्रामा खेला जायेगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टेढ़ा नाटक के आयोजन में स्थानीय कलाकार ही प्रतिभाग करेंगे।

Table of Contents

तीन दिवसीय नाटक के आयोजन के लिए नाटक का नाम तथा पात्रों के चयन पर भी विचार किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव ने बताया कि टेढ़ा गाँव में ड्रामा का आयोजन 10 नवम्बर से किया जायेगा, जिसकी तिथि बैठक में तय की गई है। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से पूर्व की भांति पंचायत भवन के पास मंदिर स्थल पर ड्रामा का आयोजन किया गया है। इस दौरान सत्यनारायण यादव, रामचरित्र यादव, कृष्ण कुमार यादव, घनश्याम यादव, विकास, संतोष, राजेश, भागीरथी, गोपाल यादव, योगेंद्र यादव, शेषमन यादव, तेजमन यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News