'जब भी बंटें हैं, निर्ममता से कटे हैं', CM योगी ने झारखंड के लोगों से की एक रहने की अपील #INA
CM Yogi Rally in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. बीजेपी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. इस बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे. सीएम योगी ने बरकागांव में जनसभा को संबोधित करते हुए जेएमएम सरकार और सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा, आज वे देख रहे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर भी बन गया है और प्रभु रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं.
ताकत का अहसास कराईए- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सुरक्षित है, वहां त्योहारों पर अब कोई परेशानी नहीं होती, गाजियाबाद से मेरठ होते हुए कांवड़ यात्रा निकलती है, 17 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलती थी. आज हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होती है. ताकत का अहसास कराईए, ये पत्थरबाज हैं सड़कों पर आपके लिए झाड़ू लगाकर आपके लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे.
सीएम योगी ने कहा कि ये बजरंगी पताखा हर घर में दिखाई देगी. उस ताकत का अहसास दिलाने के लिए ही ये चुनाव आपके पास है, जातियों में मत बंटिए. ये जाति के नाम पर बांटने वाले वहीं लोग हैं जो आपके नाम पर आपको जाति के नाम पर बांटेंगे. क्षेत्र के नाम पर बांटेंगे, भाषा के नाम पर बांटेंगे और जब आपके ऊपर संकट आएगा ये कोई आपके साथ खड़ा नहीं होगा.
‘एक रहिए और नेक रहिए’
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस यही करती आई है. कांग्रेस ने देश में यही जख्म दिए, आरजेडी ने बिहार में यही जख्म दिए और यही झारखंड मुक्ति मोर्चा इस झारखंड के साथ कर रही है. अभी तो ये हाल हैं जिस प्रकार से ये बांग्लादेशी घुसपैठियों की घुसपैठ करा रहे हैं, जिस प्रकार की घुसपैठ रोहिंग्याओं की इन्होंने झारखंड में कराई है ये डोमोग्राफी चेंज इसी प्रकार की होगी, आज ये यात्रा रोक रहे हैं आने वाले समय में घरों के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे, इसलिए भाजपा को लाइए, एक रहिए और नेक रहिए.
जब भी बंटें हैं, निर्ममता से कटे हैं- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब की जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर भाषा के नाम पर बंटे हैं तब निर्ममता से कटे भी हैं. हम बार-बार इस बात को कहते हैं जाति के नाम पर मत बंटिए. ये बांटने वाले लोग देश के साथ धोखा दे रहे हैं. इनको देश इनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.