जानिए कौन हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार Parag Shah? #INA

Parag Shah: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन ने अपने-अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख थी. सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भर दिया. विधानसभा चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है और इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दे दिया है. इस संपत्ति के ब्योरे के अनुसार, सबसे अमीर कैंडिडेट बीजेपी के पराग शाह हैं. पराग शाह घाटकोपर पूर्व सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. 

महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में पराग शाह ने अपनी संपत्ति 3383.06 करोड़ बताई है. पिछले चुनाव में पराग शाह ने अपनी संपत्ति 550.62 करोड़ बताया था. इस साल पराग शाह की संपत्ति में 575 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है. दायर किए गए हलफनामे में बताया गया है कि पराग शाह के पारस नगर 1 करोड़ 81 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें- Anees Ahmed: 1 मिनट की देरी की वजह से हो गया ‘खेला’, नामांकन पर्चा भरने से चूके अनीस अहमद

3383.06 करोड़ रुपये का दिखाया हलफनामा

वहीं, उनकी पत्नी के पास 1.30 करोड़ रुपये कैश है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बीजेपी नेता ने यह भी दिखाया है कि उन्होंने 43.29 करोड़ से ज्यादा का लोन लिया है और उनकी पत्नी के नाम पर 10.85 करोड़ रुपये का कर्ज है. मौजूदा समय में पराग शाह घाटकोपर सीट से बीजेपी विधायक हैं. साथ ही शाह एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं.

विधानसभा चुनाव में ये उम्मीदवार करोड़पति

2019 विधानसभा चुनाव में पराग शाह ने अपनी संपत्ति 500 करोड़ रुपये बताया था. उस समय भी वह सबसे अमीर प्रत्याशी थे. वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने अपनी संपत्ति 125 करोड़ रुपये बताई है. 2019 विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 76 करोड़ रुपये बताई थी. इनके अलावा शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ रुपये बताई है. इसके अलावा राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने अपनी संपत्ति 15.6 करोड़ रुपये बताया है. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News